राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर पानी से जुड़े मुद्दों पर जनजागरकता कायम करने के उद्देश्य से हिन्दी में वेबपोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल का वेब पता है hindi.indiawaterportal.org ।इस पोर्टल के हिन्दी संस्करण का विकास करने वाले स्वयंसेवी संगठन ‘वॉटर कम्युनिटी इंडिया’ की निदेशिका मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि यह वेब पोर्टल पानी से जुडे तमाम पहलुओं के बारे में जानकारियों के विशाल भंडार की तरह होगा। यह पानी से जुडे मसलों पर न केवल सरकार के पक्षों एवं विचारों को बल्कि विभिन्न जन संगठनों एवं समूहों के विचारों को भी परलक्षित करेगा।
1 comment:
पानी सूखा आँख का, नेताओं का देख.
उतरा पानी भारत का,राजनीति की रेख.
राजनीति की रेख, बनी पानी पर जैसे.
बन ही ना पाती,मिट जाती,पानी जैसे.
कह साधक आधा भारत सोता है भूखा.
नेताओं का देख आँख का पानी सूखा.
Post a Comment