इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
नई दिल्ली। विनकॉम टेलीकॉम लिमिटेड ने देश में हिंदी भाषी उपभोक्ताओं के लिए हिन्दी की-पैड वाला मोबाइल फोन बाजार में उतारा है। कंपनी का यह फोन वाई-45 देश का पहला पूर्ण हिनदी की-बोर्ड वाला फोन है।
इस

देश के मध्यम और छोटे शहरों में लोगों के लिए भाषा की बाधा दूर करते हुए कंपनी ने यह मल्टीमीडिया फोन उतारा है। इससे पहले हिन्दी के सभी अक्षरों के की-बोर्ड वाला कोई फोन उपलब्ध नहीं था। हिंदी भाषी ज्यादातर लोग एसएमएस करने में भाषागत परेशानी महसूस करते हैं। ऐसे में हिन्दी कीबोर्ड वाले फोन को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment