याहू ने ‘जिम्ब्रा डेस्कटॉप बीटा’ शुरू किया है जिसके जरिए हर कोई एक आसान केंद्रीयकृत जगह पर अपने काम, स्कूल और निजी ई-मेल संभाल सकता है और वह भी तब जब वे इंटरनेट से न जुड़े हों।इंटरनेट प्रोटोकॉल सपोर्ट ‘पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल’ (पॉप) और ‘इंटरनेट मेसेज एक्सेस प्रोटोकॉल’ (आईमैप) की सहायता से अब एओएल मेल और जीमेल का बिना इंटरनेट शुरू किए उसी समय पर उसी जगह पर उपयोग कर सकते हैं। याहू ! जिम्ब्रा डेस्कटॉप पर बिना इंटरनेट शुरू किए ‘आईकैल’ की सुविधा से कैलेंडर की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
याहू! उपाध्यक्ष और जिम्ब्रा के सह-संस्थापक सतीश धर्मराज का कहना है कि, “पारम्परिक ई-मेल और कई ई-मेल अकाउंट से संपर्क करते रहना एक बहुत बड़ा सिरदर्द है जिसे मिटाने के लिए जिम्ब्रा को बनाया गया है”।याहू जिम्ब्रा डेस्कटॉप में कई अन्य विशेषताएं हैं जिससे उपभोक्ताओं के एक जगह से सारे काम हो सकते हैं जैसे-स्प्रेडशीट, कार्य प्रबंधन और जरूरी दस्तावेजों को संग्रहित करना। इससे उपयोगकर्ताओं को डेस्कटॉप के इस्तेमाल में बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन विशेषताओं में शामिल हैं:-* जिम्ब्रा डॉक्यूमेट: यह एक डॉक्यूमेंट और स्प्रेडशीट प्रोग्राम है जिसके जरिए डॉक्यूमेंट और स्प्रेडशीट पर तस्वीरों को बिठाना। इस डेस्कटॉप के जरिए आप डॉक्यूमेंट और स्प्रेडशीट में कांट-छांट कर सकते हैं।* जिम्ब्रा ब्रीफकेस: इसके जरिए कोई भी फाइल, जिसमें स्प्रेडशीट, डॉक्यूमेंट और प्रस्तुतिकरण शामिल हैं, को आसानी से डालकर उइसे देख सकते हैं। * जिम्ब्रा टास्क: इसके जरिए सूची को बनाया जाता है। याहू! जिम्ब्रा संस्करण मुफ्त एवं डाउनलोड किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment