मीडिया डेस्क Thursday, 17 July 2008
इंटरनेट पर हिन्दी के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए अब कॉर्पोरेट कंपनियों से लेकर ट्रैवल कंपनियाँ तक हिन्दी की साईट बनाने के लिए आगे आ रही है। अब आप अपनी भाषा में ऑनलाइन ट्रैवल साइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। हिंदी भाषा के बढ़ते बाजार को देखते हुए ऑनलाइन ट्रैवल मेटा सर्च इंजन ईजीगो1डॉट कॉम ने हिंदी भाषियों के लिए अंग्रेजी वेबसाइट ईजीगो1डॉट कॉम का हिंदी संस्करण भी शुरु किया है लेकिन पहली नज़र में देखने पर ही हिन्दी की यह वेब साईट किसी भुलभूलैया जैसी लगती है। साईट खोलने पर हिन्दी की साईट का एक बक्सा उभरता है और उसके पीछे घुप्प काले अंधेरा दिखता है जिसमें अंग्रेजी की साईट की छाया दिखती रहती है। साईट देखने पर यही लगता है कि छोटे शहरों के हिन्दी वाले लोग शायद ही इसका उपयोग कर पाएँ।
इज़ीगोवन डॉट कॉम की सीओओ सुश्री नीलू सिंह ने दावा किया है कि इस वेबसाइट के जरिए लोग अपनी टिकटें बुक करवा सकते हैं। इसमें सभी जरूरी जानकारियों के साथ ही भुगतान के लिए हिंदी का विकल्प दिया गया है। इसे जयपुर, चंढीगढ़, लुधियाना, जालंधर, कानपुर, लखनऊ, भोपाल, इंदौर जैसे दूसरी श्रेणी के शहरों के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उनका कहना था कि इन शहरों के लोग अंग्रेजी और हिंदी की अच्छी समझ रखते हैं, लेकिन वे अंग्रेजी की बजाय हिन्दी में काम करने में सहजता महसूस करते हैं। हिन्दी के इस बड़े वर्ग को ध्यान में रखकर ईजीगो1डॉट कॉम का हिंदी संस्करण शुरु किया है। लेकिन हिन्दी वाली साईट पर टिकट बुकिंग के अलावा कोई जानकारी नहीं है। कई बार तो लाख कोशिश करने पर भी इसकी अंग्रेजी साईट पर हिन्दी साइट के दर्शन नहीं होते। बेहतर होता जल्दबाजी में शुरु करने के इसे पूरी तरह हिन्दी भाषियों की सोच और उनकी जरुरत के हिसाब से पूर्णता के साथ शुरु किया जाता।
No comments:
Post a Comment