18 जुलाई 2008ए पी
नेत्रहीनों को अब तक कम्प्यूटर इस्तेमाल करने के लिए ‘स्क्रीन रीडर सॉफ्टवयेर’ (स्क्रीन को पढ़कर आवाज में बदलने वाले सॉफ्टवेयर) की आवश्यकता होती थी लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम 43,000 रुपए खर्च करने पड़ते थे। इस वजह से ये सॉफ्टवयेर लाइब्रेरी अथवा इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कम्प्यूटरों पर उपलब्ध नहीं होते हैं। लेकिन अब एक नि:शुल्क वेब आधारित प्रोग्राम ने इस स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।इसे ‘वेब एनीव्हेयर’ का नाम दिया गया है और इसे वॉशिंगटन के एक कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने बनाया है। अन्य सॉफ्टवयेर की तरह, जिन्हें केवल निजी कम्प्यूटर पर ही डाला जा सकता है ‘वेब एनीव्हेयर’ नामक इंटरनेट एप्लीकेशन को किसी भी कम्प्यूटर में डाला जा सकता है।
इस बनाने वाले जेफरी बिघम का कहना है कि इससे नेत्रहीन व्यक्ति हवाईअड्डे पर सार्वजनिक कम्प्यूटर पर उड़ान के समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं, लाइब्रेरी से बस का मार्ग पता लगा सकते हैं या फिर इंटरनेट कैफे पर तुरंत ई-मेल लिखकर भेज सकते हैं।‘वेब एनीव्हेयर’ सॉफ्टवेयर के लिए सबसे पहले नेत्रहीन व्यक्तियों को ऑनलाइन आना होगा (हालांकि कुछ कम्प्यूटर जिनपर स्क्रीन पढ़कर आवाज की सुविधा नहीं होती, उनके लिए यह बेहद मुश्किल है)। लेकिन बिघम के शोध से पता चला है कि अक्सर कम्प्यूटर का इस्तेमाल करने वाले नेत्रहीन व्यक्ति जानते हैं कि कुछ बटनों के प्रयोग से मदद कैसे मांगी जाती है।एक बार ऑनलाइन आने के बाद, नेत्रहीन व्यक्ति ‘वेब एनीव्हेयर ब्राउजर’ पर जा सकता है जिससे कि सामने आए पृष्ठ को पढ़कर उसे तेज आवाज में बदल दिया जाएगा। इस प्रोग्राम से पूरा पृष्ठ आसानी से पढ़ा जा सकता है।
ब्राउन विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा लिंडसे याज्जोलिनो, जिन्हें वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में अंशकालीन नौकरी मिली है, इस सॉफ्टवयेर से बेहद खुश हैं और चाहती हैं कि इसमें पृष्ठ को बदलकर पढ़ने के लिए बटन का इस्तेमाल और कम हो तो बेहतर होगा। लेकिन उनके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यह सेवा नि:शुल्क है।
No comments:
Post a Comment