27 जून 2008
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
अहमदाबाद। फोरेंसिक विज्ञान में करियर बनाने वालों के लिए खुशखबरी है और खासतौर से गुजरात के युवाओं के लिए। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गुजरात में फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश यादराम मीणा के बिदाई समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने बुधवार शाम कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में फोरेंसिक विज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
ऐसे में गुजरात में फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना करके साइबर और आर्थिक अपराधों की गुत्थी सुलझाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी गुजरात सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदमों से न्यायिक जांच की प्रक्रियाओं में तेजी आई है।
No comments:
Post a Comment