Saturday, June 21, 2008

असुरक्षित डोमेन नाम हैं

सान जोस, (कैलीफोर्निया)। इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त हम जब भी सुरक्षित वेबसाइट इस्तेमाल करने जाते हैं तब जरूरी नहीं कि सभी डॉमेन नाम एक समान सुरक्षित हों। वेबसाइट आदि के लिए पते की सुविधा प्रदान करने वाली कम्पनियां अन्यों को डोमेन नाम देने की अपेक्षा सुरक्षा संबंधी सावधानियों का कम ही ध्यान रखती हैं। यह जानकारी एंटीवायरस बेचने वाली कम्पनी मैकाफी इंकॉर्पोरेशन ने दी।मैकाफी ने पाया कि सबसे खतरनाक और असुरक्षित डोमेन नाम हैं “।hk” (हांगकांग), “।cn” (चीन) और “.info” (जानकारी)। मैकाफी के परीक्षण के मुताबिक उपभोक्ताओं के लिए “.hk” वाली साइट 19.2 प्रतिशत खतरनाक है, “.cn” वाली साइट 11.8 प्रतिशत और “.info” नाम वाली साइट 11.7 प्रतिशत खतरनाक साबित होती है।
गौरतलब है कि “.com” नाम वाली भी कुछ पांच प्रतिशत साइट खतरनाक पाई गई।अधिकतर अवांछनीय ई-मेल करने वाले, दुर्भावनापूर्ण कोड लिखने वाले और अन्य साइबर अपराधी बड़ी आसानी अपने आपको ऑनलाइन पंजीकृत करवा देते हैं, तब जब पंजीकरण करने वाले थोड़े से फायदे या अपना नाम बनाने की खातिर पंजीकरण के कई मानदंड या औपचारिकताएं हटा देते हैं। वैसे रिपोर्ट में मैक्फी द्वारा जिम्मेदार ठहराई गई पंजीकरण कम्पनियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।डोमेन नाम पंजीकरण के व्यापार में कई कम्पनियां शामिल हैं, कुछ बड़ी और प्रसिद्ध हैं तो कुछ छोटी हैं जो कि सस्ते में, बिना किसी पृष्ठभूमि की जानकारी लिए, ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आमंत्रित करने के लिए डोमेन नाम उपलब्ध करवा देती हैं।यह एक जग-जाहिर तथ्य है कि इंटरनेट अपराधी सस्ते और कम औपचारिकताओं में डोमेन नाम उपलब्ध करवानी वाली कम्पनियों की ओर आकर्षित होते हैं। मैकाफी ने अपनी रिपोर्ट ‘मैपिंग द माल वेब’, जिसका यह दूसरा वर्ष है, उन डोमेन की पहचान की है जिनके नाम से सबसे ज्यादा साइट असुरक्षित और खतरनाक हैं।और तो और जरूरी नहीं कि “.hk” और “.cn” नाम की वेबसाइट के सर्वर हांगकांग या चीन में ही हों। वेबसाइट संचालित करने वाली दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपने नापाक कार्यों को अंजाम दे सकते हैं।इन नाम के अलावा “.ro” (रोमानिया) और “.ru” (रूस) नाम की वेबसाइट भी खतरनाक होती हैं। मैकाफी के शोध विश्लेषक और प्रमुख शोधकर्ता शेन कीट्स की सलाह है, “अगर आप इंटरनेट से सस्ती ‘प्रोजैक’ (अवसाद के लिए प्रचलित दवा) खरीदना चाहते हैं और साइट के नाम में “.cn” है तो कृपया करके ऐसा न करें। किसी अन्य साइट से खरीदें।”अक्सर दवा कम्पनियों की साइट नकली साबित होती हैं।मैकाफी की रिपोर्ट में 265 डोमेन वाले नौ करोड़ 90 लाख साइट की जांच की गई जो दुर्भावनापूर्ण कोड प्रदान करते हैं, ज्यादा से ज्यादा ‘पॉप-अप’ भेजते हैं या फिर ऐसे फॉर्म भरवाकर अवांछनीय ई-मेल भेजने के लिए ई-मेल पते जानने की कोशिश करते हैं।मैकाफी के मुताबिक सबसे कम असुरक्षित डोमेन नाम हैं:- “.gov” (सरकारी इस्तेमाल के लिए), “.jp” (जापान) और “.au” (ऑस्ट्रेलिया)

1 comment:

राजेंद्र माहेश्वरी said...

अच्छी जानकारियॉं हैं। धन्यवाद।